मझिआंव अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को दोपहर करीब 2बजे खरसोता के पठारी क्षेत्र में पैक्स गोदाम निर्माण के लिए सरकारी भूमि का स्थल निरीक्षण किया और संबंधित जमीन का सीमांकन अंचल अमीन के माध्यम से कराया।सीओ प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लॉट संख्या 942 स्थानीय मेहता परिवार की निजी भूमि है, जबकि प्लॉट संख्या 943 सरकारी जमीन है।