कालू थानाक्षेत्र के सहजरासर के पास एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि खिंयेरा निवासी गंगाराम जाट ने रिपोर्ट दी है कि ओमप्रकाश ट्रक लेकर आ रहा था। उस दौरान आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। उस दौरान पीछे से आ रहे ओमप्रकाश के ट्रक की टक्कर हो गई और ट्रकों में आग लग गई और ओमप्रकाश की जलने से मौत हो गई।