कालपी के रपटा और सड़क डूबने से लगातार 5 दिनों से मंगलवार की शाम 5 बजे तक कई गांव का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट रहा और 60 घंटे से यमुना नदी का जलस्तर स्थिर बना हुआ है, वही यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से आधा मीटर नीचे बह रहा है खतरे का निशान 108 मीटर पर दर्ज है जबकि मौजूदा जलस्तर 107.40 मीटर पर दर्ज किया गया है और यह जलस्तर 60 घंटे से स्थिर बना है।