बरहट थाना क्षेत्र के कद्दूआतरी गांव में शुक्रवार को अवैध देशी शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने घेराबंदी हमला कर दिया। इस दौरान लाठी- डंडे से खदेड़कर एक महिला सहित दो दारोगा और कई पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी। घटना का लाइव वीडियो शनिवार की दोपहर 12:30 बजे सामने आया है, जो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।