दुमका के तालझारी थाना क्षेत्र के धनपरडीह रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से फूलमती देवी नामक महिला की मौत हो गई। वह रुपया निकालने बैंक गई थी। पैदल ही वापस अपने गांव भतकुंडी जा रही थी इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। सूचना पर तालझारी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आज बुधवार को दोपहर 2 बजे के करीब पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर PJMCH पहुंची।