करनैलगंज मे हरतालिका तीज का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओ ने अपने पतियों की लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। पौराणिक बरखंडी नाथ मंदिर मे मंगलवार सुबह 4 बजे को कपाट खुलते ही श्रद्धालुओ की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। जलाभिषेक के दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा।