मिली जानकारी के अनुसार सतीश पुत्र स्वर्गीय सुदीश प्रसाद 22 वर्ष नगडीहा थाना बनियापार जनपद छपरा बिहार का निवासी था। जो अपने भाई और पड़ोसियों के साथ गुजरात के अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। अचानक तबियत बिगड़ने पर ताप्ति गंगा एक्सप्रेस से उसे भाई द्वारा घर लाया जा रहा था। वही मऊ रेलवे जंक्शन पर आते-आते उसकी मौत हो गई।