जसोल धाम मलार के लिए 16वां पैदल संघ रवाना। शहर वासियों ने जगह-जगह किया पुष्प वर्षा से स्वागत। जय मां जानकी भक्त मंडल के तत्वाधान में आज प्रातः मां लटियाल के मंदिर से माजीसा धाम मल्हार के लिए 16वां पैदल संघ रवाना हुआ। मंडल के राजा बोहरा व पप्पू भाई चश्मे वाले ने बताया कि माजीसा धाम मल्हार के लिए यह 16वीं पैदल यात्रा है।