साइबर अपराधियों का नया कारनामा दारोगा बनकर कर रहे साइबर फ्रॉड। केस में कार्रवाई करने के नाम पर पीड़ितों से मांग रहे हैं रुपए। ऑनलाइन FIR कॉपी निकालकर बना रहे हैं शिकार। पुलिस ने लोगों को किया आगाह – ऐसे कॉल से रहें सावधान, तुरंत साइबर थाने को दें सूचना। कलेक्टर परिसर में एसपी ने दी जानकारी।