सोमवार की शाम करीब 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जनपद के गांव टिटौली निवासी वृद्ध महिला रमेश देवी कलेक्ट्रेट पर शिकायत लेकर पहुंची। वृद्ध महिला डीएम के इंतजार में फर्श पर बैठ गई। डीएम अरविंद कुमार चौहान मीटिंग से उठकर वृद्ध महिला के पास पहुंचे और फर्श पर बैठकर सुनवाई की। महिला ने बताया कि उसके पिता को जमीन के विवाद में पारिवारिक लोगों ने कैद किया है।