श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन समाज का आठ दिवसीय पर्यूषण पर्व सँवतसरी के साथ संपन्न हुआ।समारोह में साध्वी परम पूज्य ब्राह्मी सुन्दरी श्री जी महाराज साहब के प्रवर्चन हुवे।क्षमा करने और मांगने से मन के विकार ,द्वेष और कलह समाप्त होते हैं।उक्त जानकारी ट्रस्टी ललित जैन राजावत द्वारा गुरुवार शाम 4 बजे दी गई