खबर बाबा बाजार थाना क्षेत्र के चंद्र मऊ बैरम की है, जहां निवासी रामसागर गौतम को बीते गुरुवार की शाम मदरसे के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर कुछ दूसरे समुदाय के लोगों ने जाति सूचक गाली देते हुए घेर कर मारा पीटा था, मामले में पीड़ित ने मुस्ताक, रिजवान, हाफिज सहित अन्य के विरुद्ध शिकायत किया था, SO बाबा बाजार ने बताया कि मुकदमा दर्ज हुआ है, जांच चल रही है।