आज शनिवार के दोपहर 1:20 पर मंसूर नगर क्षेत्र में नुरबाड़ी पावर हाउस के अधिकारियों ने पहुंचकर बिजली के तारों को दुरुस्त करने का कार्य किया और ट्रांसफार्मर के आसपास सभी अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित किया। तो इस दौरान बताया गया कि रबी उल अव्वल के आठवीं के जुलूस को देखते हुए यह सारी व्यवस्थाएं की गई है। बताया गया कि जुलूस में झंडे निकाले जाते हैं।