ग्राम प्रधान बौड तल्ला मंजू माही बिष्ट ने बताया कि बीते दिनों गुलदार ने बौड तल्ला में दिनदहाड़े दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। आए दिन दिनदहाड़े गुलदार दिखाई देने से लोगों को घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है। वन बीट अघिकारी ने बताया कि वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है।