भोपा क़े नीरगाजनी झाल पर बुधवार देर शाम 07बजें क़े आस पास पानी क़े ऊपर तैरता मिला अज्ञात शव,उस समय ह्ड़कंप मच गया जब आसपास के किसान एवं ग्रामीण खेतों में काम करने के लिए पहुंच रहे थे तभी पानी के ऊपर तैरता हुआ अज्ञात डेड बॉडी मिली, सूचना पर पहुंचे पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी करते हुए अग्रिम कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।