मल्लीताल के चार्टन लॉज निवासी दिव्यांग फड़ कारोबारी चंदन शर्मा ने पालिका को पत्र लिखकर दिव्यांग फड़ कारोबारियों को कारोबार के लिए सुरक्षित स्थान आवंटन कर समय सीमा में छूट देने की मांग की है। कहा कि पालिका अभियान के नाम पर उत्पीड़न कर रहा है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार शीतकाल में शाम 4 से 6 बजे तक व ग्रीष्मकाल में शाम 5 बजे से 8 बजे तक फड़ लगाने की अनुमति है।