अलौली थाना क्षेत्र के रटनाहा में शनिवार को शाम के पांच बजे बकरी के घास खाने के कारण एक पक्ष ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया। जिसमें बृजलाल मुखिया व उसके पुत्र अंकित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर जख्मी के परिजनों ने बताया कि उसका बकरी उसके मंझले भाई का घास खा लिया। इसके बाद उनलोगों ने गाली गलौज करना शुरु किया। जब वे लोग गाली गलौज का विरोध किया। तो दोनों