निम्बाहेड़ा में लायंस क्लब ने मानव सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 446वां नेत्रदान संपन्न करवाया। 34 वर्षीय मनीष कावड़िया के आकस्मिक निधन के बाद परिजनों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। आई डोनेशन चेयरमैन डॉ. जे.एम. जैन ने शल्यक्रिया कर मृतक के नेत्र उत्सारित किए, जिन्हें प्रत्यारोपण हेतु नीमच गोमाबाई नेत्रालय भेजा गया। इस नेक कार्य में परिजनों की सहमति से किया।