सबार भीतरीबांध पथ पर चेनारी मोड़ के पास हाईवा ट्रक बैक करने के दौरान चार्ट में उतर गया। इस हादसे में चालक बाल बाल बच्चा है। यह घटना गुरुवार की सुबह 9 बजे की बताई जाती है। जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवा पर सीमेंट लोड था। चालक रोहतास जिला के चेनारी जा रहा था। लेकिन जाने के दौरान चालक अपने वाहन को लेकर चेनारी मोड़ से चंद दूरी आगे बढ़ गया।