ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानडीह गांव में आपसी विवाद में बुद्धेश्वर पुरान की लाठी डंडे से मारकर हत्या कर देने के मामले में पड़ोसी राजेंद्र पुरान,टिपु पुरान,बांधनु पुरान,नेहरु पुरान,राम सिंगार पुरान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि पांचो ने मिलकर लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दिया था।