बागौर थाना क्षेत्र के सांगवा गांव में पट्टा बनाने को लेकर हुए विवाद में मंगलवार देर रात खूनी संघर्ष में सरपंच सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को काबू किया। घटना के बाद दूसरे पक्ष राजपूत समाज ने आज एक तरफा पुलिस कार्रवाई को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया ।