खैरगढ़ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान हुई. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुलदीप उर्फ बुद्धा और सुरजीत के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ थाना खैरगढ़ में पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है।