थाना कोसीकला क्षेत्र में पुलिस ने छत पर चढ़कर फायरिंग करने एवं दहसत फैलाने वाले आरोपी को सूचना पर मोला से बरहाना जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया आरोपी ने अपना नाम सचिन पुत्र कृष्ण ऊफ कृष्ण गोपाल निवासी बरहाना बताया जिसने रील बनाने के चक्कर में छत पर चढ़कर फायरिंग कर दी । पुलिस ने आरोपी को बुधवार 3:00 बजे जेल भेज दिया।