थाना दक्षिण पुलिस ने तीन युवकों को भिन्न–भिन्न स्थानों से शांति भंग की धारा में रविवार दोपहर ढाई बजे क़रीबन गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विशाल उर्फ टारजन पुत्र राजू निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर, सनी पुत्र स्व. राकेश कुमार निवासी गली नंबर 07 महाबीर नगर थाना दक्षिण तथा प्रमोद पुत्र रामनरेश निवासी गली नंबर 07 महाबीर नगर थाना दक्षिण शामिल हैं।