सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के तहसील कार्यालय पहुंचकर मंगलवार को आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया। मंगलवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर शेखावाटी के कई गांवो में आवारा पशुओं का लगातार आतंक बना हुआ है जिससे फसलों के साथ-साथ किसानों की जान को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।