मनावर शहर में मान नदी का जलस्तर बढ़ने से टोंकी बाइपास स्थित पुल जलमग्न हो गया है। पुल पर करीब 3 फीट पानी बह रहा है।जीराबाद मान सिंचाई परियोजना से शुक्रवार शाम को दो गेट से पानी छोड़ा गया। इससे क्षेत्र के नदी-नालों का जलस्तर शनिवार बढ़ गया है। इस कारण मान नदी से लगे 20 से अधिक गांवों के सैकड़ों ग्रामीण प्रभावित हुए हैं।