घग्घर नदी में पानी की आवक बढ़ रही है। पानी की आवक बढ़ने पर जिला कलेक्टर डॉ मंजू ने आज शुक्रवार शाम 6 बजे गांव 80 जीबी सहित घग्घर नदी से प्रभावित अन्य गाँवो का निरीक्षण किया है। डीएम डॉ मंजू ने बताया कि प्रशासन प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सहायता करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से प्रवाह क्षेत्र के अवैध बन्धों को हटवाने की मांग की है।