इगलास मंडी में धान की बंपर आवक से सब्जी मंडी की व्यवस्था चरमराने लगी है। अनाज मंडी के व्यापारियों द्वारा बोरियों व उपज से सब्जी मंडी के हिस्से पर कब्जा कर लेने से सब्जी आढ़तियों और किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मजबूरन सब्जियां सड़क और कीचड़ में रखकर बेचनी पड़ रही हैं। गुरुवार को समस्या से आक्रोशित आढ़तियों ने मंडी का मुख्य गेट बंद कर धरना दिया।