नसीम पुत्र जमालुद्दीन रविवार की शाम दूध लेकर रसूलपुर स्थित एक डेयरी गया था। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान, रसूलपुर के पास खेत में बनी एक पुलिया में नसीम का शव तैरता हुआ मिला। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।