अरथुना थाना क्षेत्र की अंतर्गत नाहली निवासी गौतम बामनिया की जहरीला जानवर काटने सर मौत होने का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार युवक बीती रात को खाट पर सोया हुआ था इस दौरान उस दौरान कोई जहरीला जानवर काटने अस्पताल ले जाया गया। जहाँ ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शिव का पीएम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।