पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार शाम बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी राहुल से वारदात में प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी, आरोपी मनीष के कब्जे से 395.85 ग्राम, आरोपी सन्नी के कब्जे से 262.62 ग्राम व आरोपी मोहन के कब्जे से 204.90 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी बरामद की गई है। आरोपियों ने 16 अगस्त को शाम के करीब 5 बजकर 20 मिनट पर डकैती डाली थी l