Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 27, 2025
कदमा थाना पुलिस ने टेम्पो चोरी की घटनाओं में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने 3:30 बताया कि गुप्त सूचना पर कपाली ओपी क्षेत्र के गौसनगर से मो० रईस को चोरी के टेम्पो, नंबर प्लेट, RC कार्ड और इंजन पार्ट्स समेत गिरफ्तार किया गया।