जनपद के सभी तहसीलों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खाद की किल्लत को देखते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि जनपद के किसानों को खाद किल्लत नहीं होनी चाहिए। समय रहते खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो। किल्लत हुई तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। तहसीलों में एसडीएम को मांग पत्र सौंपा गया।