किउल-जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर पटना-जसीडीह मेमू (ट्रेन संख्या 13208) बर्निंग होने से बच गई। उक्त ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। जब ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन के दो कोच के बीच कनेक्शन तार में अचानक धुआं उठने लगा।