रेल्वे सरेशन बीएसएनएल ऑफिस के सामने सतना में लगा ट्रांसफार्मर शुक्रवार की शाम धू-धू कर जला।किसी के हताहत नही होने की खबर बताई गई है।मोहित जैन से मिली जानकारी अनुसार पहले चिंगारियां निकली जिसकी सूचना विद्युत अमले को दी गई।लेकिन जब तक विभागीय कर्मचारी पहुचते ट्रांसफार्मर धू धू कर जल चुका था।जिस वजह से पूरे मार्केट में छाया अंधकार।