रैणी में ब्लॉक डवलपमेंट ऑफिसर/बीडीओ कार्यालय परिसर मे रैणी तहसीलदार कार्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क पर पिछले काफी दिनो से खूब सारा पानी भरा हुआ है और बेचारे सैकडों पैदल राहगीर जो रोज प्रतिदिन कुछ ना कुछ काम के लिए तहसीलदार कार्यालय को जाते है तो वे तो पंचायत समिति रैणी परिसर मे इस भरे हुए पानी मे होकर ही निकलते है जी क्योंकि सैकड़ो पैदल राहगीर निकले