रायपुरा में खाना बनाते वक्त निकला ज़हरीला करैत साँप, मची दहशत स्क्रिप्ट: कोटा शहर के रायपुरा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाना बनाते समय घर में ज़हरीला साँप दिखाई दिया। कॉमन करैत (साइलेंट किलर) नाम का यह साँप सिलेंडर के नीचे चिपका मिला। रहवासी डर के मारे घर से बाहर निकल गए और तुरंत निगम के रेस्क्यूर रॉकी डैनियल को सूचना दी। सूचना मिलते ही रॉकी डैनियल