मिरहची थाना क्षेत्र के अतरंजी खेड़ा बौद्ध पर्यटन स्थल ऐतिहासिक और पुरा तात्विक स्थल बना हुआ है जो कि ऐतिहासिक से जुड़ा है। पुरातन टीम द्वारा राजा बैनचक्र के किले से लोहे के पुराने सबूत मिले जिन्हें अलीगढ यूनिवर्सिटी में सहेज कर रखा गया है।वहीुं दूसरी ओर इस स्थल को ऐतिहासिक रूप में भगवान बुद्ध से जुडा हुआ है, शुक्रवार को पर्यटन स्थल की टूटी तस्वीर सामने आई है।