सोनीपत में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर 3 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।