भदोही पुलिस ने गुरुवार को थाना औराई क्षेत्र के ग्राम आलुआ से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त बाबुल गौतम उर्फ बबलू (22) पुत्र मुन्नु गौतम को गिरफ्तार किया। वह शातिर अपराधी मुलायम उर्फ बाबा बिन्द के गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो संगठित होकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए जघन्य अपराध करता था। उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।