इशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल पानी टंकी समीप के रहने वाले वृद्ध अखिलेश्वरी प्रसाद झा उर्फ शंकर झा रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह वह किसी काम से कचहरी जाने की बात कह कर घर से निकले थे शाम तक उनके वापस नहीं आने से परिजनों ने काफी तलाश किया, मामले में थाने में आवेदन देने के दौरान नंबर भी जारी किया-7541049256,9102438944