देवरी क्षेत्र के बीलखेड़ा डांग गांव के पास से बहने वाली रैफी नदी में रविवार को डूबे गोपी सहरिया का शव मंगलवार सुबह 9 बजे को चौराखाड़ी गांव के पास एनीकेट के नीचे मिला। मृतक की पहचान गोपी सहरिया निवासी कोटानाका के रूप में हुई है, जो रविवार को रैफी नदी में तेज बहाव में बह गया था। एसडीएम मुकेश मीणा, थाना अधिकारी योगेश शर्मा और डॉ श्रवण कुमार शर्मा मौके पर।