जिला पुलिस ऊना की एस.आई.यू. ने नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए होशियारपुर निवासी आरोपी को 14 दिन के न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा। आरोपी के पास 705 ग्राम अफीम और 200 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की थी। शनिवार को डीएसपी अम्ब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि टीम लगातार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।