कराईकेला स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित की गई। इसकी जानकारी आयोजन समिति के सदस्यों ने शनिवार रात नौ बजे दी। इस दौरान खैनी,धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। साथ ही सदर अस्पताल में चल रहे टीसीसी तम्बाकू निवारण केंद्र के बारे में जानकारी दी गई।