बड़ौदा दिनांक 22 अगस्त 2025 को बाफना ज्वेलर्स में दोपहर में 4:00 बजे दो महिलाएं एक पुरुष के साथ आई, उन्होंने चांदी की बिछिया दिखाने को कहा महिला काउंटर पर बिछाई देख रही थी और व्यक्ति काउंटर के दूसरे कोने पर बैठा था जैसे ही हर्ष का ध्यान हटा उस युवक ने काउंटर के अंदर रखे सोने के लॉकेट की डिब्बी चोरी कर ली ,4:20 बजे तीनों वहां से चले गए। मामला दर्ज तलाश जारी।