आज मंगलवार को दोपहर करीब 1:30 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के पति पालूक राम ने जानकारी देते हुए बताया है।कि उनकी पत्नी मीना देवी निवासी गांव चौरा थाना खमरिया की निवासी थीं। जहां मृतका के पति बताया कि बीते दिन मीना देवी घर में सामान्य घरेलू कार्य कर रही थीं, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। जहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।