चूरू की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में शुक्रवार को पाँच दिवसीय ई-कॉन्टेंट निर्माण कार्यशाला का समापन हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत डिजिटल टूल्स को अपनाकर बच्चों में सहभागी एवं रचनात्मक अधिगम पर बल दिया गया।