श्योपुर। जिले की बडौदा तहसील के ग्राम चन्द्रपुरा में आज रविवार को रात्रि 9 बजे श्रीरघुनाथ जी महाराज के मंदिर पर श्रीराधा अष्टमी का पर्व बडे ही धूमधमा के साथ मनाया गया। इस मौके पर गांव भर के रसिकजनो ने भागीदारी कर बरसाने वाली श्रीराधा रानी के भजनो पर जमकर उत्सव मनाया।