अलीराजपुर जिले के सोंडवा में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन की सोंडवा इकाई का विस्तार कर पदाधिकारीयो का स्वागत कार्यक्रम बुधवार शाम 4:00 बजे ओपीएस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन मे, संघ के प्रदेश सचिव राजेश आर वाघेला,संघ के सरदारसिह चौहान ,बी एस मायडा ,राज्य कर्मचारी संघ कोषाध्यक्ष विक्रम सस्तिया की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुआ ।