धार जिले के सरदारपुर में वन विभाग द्वारा 135 तोतो की तस्करी करते हुए 2 संदिग्धों को पकड़ा था। इस मामले में न्यायालय ने दोनों की रिमांड दी है। धार DFO विजयनंथम टीआर ने मीडिया से चर्चा में बताया कि इस मामले में जांच के दौरान अंतरराज्यीय तस्करी का मामला समझ मे आ रहा है। जो उत्तप्रदेश से मध्यप्रदेश व गुजरात के रूट का उपयोग कर रहे हैं।